Wo Ek Raat Song Lyrics in Hindi
की ही थी बात,
की ही थी बात,
जब हम मिलें,
हाथों में हाथ,
आंखों में तेरा वो,
शर्माना।
की ही थी बात,
जब हम मिलें,
हाथों में हाथ,
आंखों में तेरा वो,
शर्माना।
कंदे पर सिर रख कर,
मेरे सौ जाना,
सांसे थी तेज,
धड़कन, का शोर,
थे हम दोनों बस,
ना था कोई ओर,
लबों को चूम के,
तेरे पास आना,
कैसे भुलाऊं मैं,
वो तुझ,में खो जाना,
हो ओ... ओ..
(वो एक रात)
(वो एक रात)
वो एक रात की ही थी बात......,
सांसों की खुशबू,
धड़,कन की आवाज,
कैसे भूल जाऊ मैं,
वो एक एहसास,
तारों ने देखा हमें,
चुपके से छुप गए।
हवा ने छूकर कहा,
दो दिल अब जुड़ गए।
(वो एक रात)
(वो एक रात)
(वो एक रात)
वो एक रात की ही थी बात,
Yo,
it’s just one night,
a moment so tight,
Under the stars,
with the moon so bright.
Eyes locked in,
hands holding on,
The world fades away,
till the break of dawn.
Night stand,
just one chance,
Heartbeats sync,
in a slow dance.
Touch so electric,
vibes so real,
No promises made,
just the thrill we feel.
One shot,
one kiss,
hearts collide,
Tomorrow’s too far,
let’s enjoy the ride.
just enjoy the ride...
ओ, मेरे मन मीत,
हर लफ्ज़ में है छुपा,
मोहब्बत का गीत।
तेरा पास आना,
वो धीमे से मुस्काना,
पल पल की यादें,
दिल में बस जाना।
अब तक चमकते हैं,
तेरी यादों के जुगनू,
हरपल महकते हैं।
वो एक रात,
की ही थी बात,
पर दिल में रह गई,
उसकी सौगात।
(वो एक रात)
(वो एक रात)
(वो एक रात)
वो एक रात की ही थी बात,
जब हम मिलें,
हाथों में हाथ,
आंखों में तेरा वो,
शर्माना।
कंदे पर सिर रख कर,
मेरे सौ जाना,
सांसे थी तेज,
दड़कन का शोर,
थे हम दोनों बस,
ना था कोई ओर,
लबों को चूम के,
तेरे पास आना,
कैसे भुलाऊं मैं,
वो तुझ,में खो जाना,
No comments:
Post a Comment
निवेदन : हमारी वेबसाइट Himachali Song Lyrics को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे Contact us के जरिये ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।